आरसी स्कूल मे ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ

बांधवभूमि, उमरिया
सीबीएसई द्वारा संचालित जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय आरसी स्कूल मे ग्रीष्मकालीन शिविर कल 6 मई से शुरू हो गया। शिविर मे कक्षा 3 से 8वीं के छात्र-छात्राओं के मानसिक, आध्यात्मिक, शारीरिक, सांस्कृतिक एवं कौशल विकास की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। विद्यालय परिसर मे आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ गत दिवस मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के उप प्राचार्य दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन आगामी 5 जून 2023 तक संचालित रहेगा। जिसमे स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर क्लासेस, आट्र्स एंड क्राफ्ट्स, जूडो कराटे, योगा एवं ध्यान, इंस्ट्रूमेंट प्ले एवं डांस आदि इवेंट्स का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा बड़े ही मनोरंजक एवं दिलचस्प तरीके से दिया जायेगा। समर कैंप के लिये 150 से अधिक छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमे शामिल होने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने एवं उनकी क्रिएटिविटी तथा कौशल विकास को उभारने हेतु विभिन्न तरह के पुरस्कार एवं प्रमाणपत्रों का वितरण विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जायेगा। उप प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को समर कैंप की गाइडलाइन एवं अनुशासन की जानकारियां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *