बांधवभूमि, उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी उमावि मे एग्जाम वारियर्स चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह जी केे मुख्य आतिथ्य मे किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह कोई प्रतियोगिता नहीं बल्कि उत्सव है। जिसका आनंद लेते हुए अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। संस्था के पदाधिकारी विश्वजीत पाण्डेय ने कहा कि इन आयोजनो का उद्देश्य छात्रों को तनाव मुक्त रखना है ताकि परीक्षा के समय उनका मन उत्साह से भरा रहे। इस अवसर पर कन्या शिक्षा परिसर उमरिया, हंसवाहिनी उमावि, ब्रम्हर्षि शिक्षा संस्थान, सरस्वती उमावि, प्रकाश नगर पाली के कक्षा 9वीं से 12वीं के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये परीक्षा मंत्रो को विषय वस्तु बनाते हुए अपनी मनमोहक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रथम तीन स्थान के लिये चयनित प्रतिभागियों को 3100, 2100 एवं 1100 रूपये का नगद पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र, 10 सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों के लिये प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा श्रेष्ठ 25 श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिये भौतिक प्रमाण-पत्र तथा स्मृति चिन्ह आगामी 27 जनवरी 2023 को आरसी स्कूल मे प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा के प्रसारण कार्यक्रम के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा प्रदान किया जायेगा।
आरसी स्कूल मे एग्जाम वारियर्स चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न
Advertisements
Advertisements