आरसी स्कूल को भारत सरकार ने दिया प्रमाण पत्र
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान रॉबर्टसन कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल को एक और उपलब्धि हांसिल हुई है। जो कि संस्थान को शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर अनुकरणीय योगदान देने के कारण मिली है। प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरसी स्कूल को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार, एमओई इनोवेशन सेल भारत सरकार और स्कूल इनोवेशन काउंसिल सीबीएसई की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हेतु 2023-24 के लिये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर व्यवस्था के लिये जानी जाती है। संस्था से निकले कई छात्रों ने जिले, प्रदेश और देश मे अपना नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन तथा छात्रों ने हर्ष प्रकट किया है।