आरसी स्कूल के छात्रों ने की वन्यजीवन की अनुभूति

आरसी स्कूल के छात्रों ने की वन्यजीवन की अनुभूति

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व द्वारा धमोखर मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुए बच्चे

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व द्वारा गत दिवस वन परिक्षेत्र धमोखर मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मुख्य अतिथ्य, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी की अध्यक्षता तथा सुशील मिश्रा, बृजेश शर्मा और विभागीय अधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम मे जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल के छात्र-छात्रायें और शिक्षक-शिक्षिकायें विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर परिक्षेत्राधिकारी विजयशंकर श्रीवास्तव, प्रेरक कमलेश नंदा एवं चंद्रमोहन खरे द्वारा प्रात: 8 से सायं 4 बजे तक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जंगल और उससे जुड़े परिस्थितकीय तंत्र से साक्षात्कार कराया गया। सांथ ही उन्हे पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन से जुड़े विविध पहलुओं के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित किया। स्कूल के बच्चों और गुरूजनो द्वारा सुबह का नास्ता तथा दोपहर का भोजन भी कैम्प मे ही किया।

कलेक्टर ने साझा किये अनुभव
कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री वैद्य ने वन्यजीवन से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए पेड़-पौधों, पशु,पक्षियों एवं प्रकृति के प्रति मानवीय कर्तव्यों के बारे मे कई प्रश्नोत्तर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। जबकि जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने बच्चों से प्रकृति मे पाये जाने वाले अनाज, जिले मे वन क्षेत्रों के प्रतिशत एवं उनमे ऑक्सीजन की शुद्धता पर चर्चा की और बच्चों को परीक्षा मे सफलता का मंत्र दिया। चर्चा मे शिक्षा विभाग के डीपीसी सुशील मिश्रा ने भी भाग लिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा के मार्गदर्शन मे आयोजित अनुभूति कार्यक्रम को सफल बनाने मे विभाग के विवेक सिंह तथा धमोखर वन परिक्षेत्र के स्टाफ  व श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *