न्यूज डेस्क, बांधवभूमि, पटना
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार में ७वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने बधाई दी।
इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। आरजेडी ने कहा कि निर्वाचित और चयनित की बजाय परिस्थितिवश मनोनीत मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को बधाई। आपकी समाज तोड़क कुर्सीवादी नीतियों से बिहार को बहुत नुकसान हुआ है। इस बार हर दिन बिहार का बेरोज़गार युवा, नियोजित शिक्षक और संविदाकर्मी आपसे से अपना हक मांगेंगे।
एक अन्य ट्वीट कर आरजेडी ने मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरजेडी ने कहा कि यह देखिए नीतीश कुमार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलेरन्स। भ्रष्टाचार के चलते इस शख़्स को पार्टी से बर्खास्त करने का नाटक भी कर चुके है। बिहार के इतिहास में ३० हज़ार करोड़ के सबसे अधिक ६० घोटाले नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए है लेकिन कुर्सी कुमार इन पर कभी मुंह नहीं खोलते। आरजेडी ने तारकिशोर प्रसाद के एक वायरल वीडियो को भी ट्वीट किया है। आरजेडी ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि ये हैं आपके नए उपमुख्यमंत्री।
तेजस्वी यादव ने भी कटाक्ष कर दी बधाई
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा की आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के १९ लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।