आरजू कटारे की मौत को लेकर शहर में निकाला गया कैंडल मार्च सौंपा ज्ञापन

शहडोल/सोनू खान। मुख्यालय के प्रतिष्ठित व्यवासायी नीरज कटारे की 26 वर्षीय पुत्री आरजू कटारे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने न्याय यात्रा निकाली, न्याय यात्रा जैन मंदिर चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक के माध्यम उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि नगर की बेटी आरजू की हत्या के आरोपी ससुर आर.सी.गुप्ता, अमनदीप गुप्ता, ननद, सास एवं रिश्तेदार श्वेता कटारे को शीघ्रा गिरफ्तार किया जाये, जिससे वह जांच को प्रभावित न कर सकें। ज्ञापन में कहा गया है कि आरजू की हत्या का केश फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाये, जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिल सके।
मिले कठोरतम सजा 
आरजू की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य  स्थानीय नेताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मांग रखी कि दहेज लोभियों के विरूद्ध शासन की मंशानुरूप कठोरतम सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में किसी की भी बहन बेटियों को दहेज लोभियों का शिकार न होना पड़े, साथ ही बेटियों के साथ इस तरह का निर्ममतापूर्ण व्यवहार करने से पहले लोगों को कानून का भय बना रहे। नगवासियों ने उक्त में हत्या में दोषी पाए जाने वालों को फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच की जाये, जिससे बेटियां सुरिक्षत रह सकें।  26 वर्षीय आरजू कटारे का विवाह 8 दिसम्बर को कानपुर के नौबस्ता केशवनगर निवासी अमनदीप गुप्ता के साथ हुआ था, जिसके लगभग 15 दिन बाद 25 दिसम्बर को आरजू की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष आरजू की मौत का अलग-अलग कारण बता रहा है। वहीं पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। आरजू हत्याकांड पुलिस के लिए पेचीदा साबित हो रहा है। केस अब हाईप्रोफाइल हो चुका है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मांच अर्चना कटारे ने आरजू के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बेटी परेशान थी, वह कुछ बताना चाहती थी, लेकिन उसके आस-पास कोई रहने की वजह से नहीं बता पाई। घटना के दो-तीन दिन पहले उसने बताया था कि ससुराल वाले ताना देते हैं। आरजू की मां का कहना है कि उसकी बेटी को न्याय मिले, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो, यदि शादी के कुछ दिन बाद ही बेटियों की हत्या होती रही तो, बेटियां शादी करने से डरने लगेंगी।त अधिकारी के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *