आयुक्त ने किया मतदान का औचक निरीक्षण

आयुक्त ने किया मतदान का औचक निरीक्षण
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतदाता सूची आब्जर्वर नरेश पाल द्वारा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 186 धमोखर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बीएलओ द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची मे संशोधन का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है, जिसकी सूचना मतदान केंद्र के मतदाताओं को दी गई है। अभी तक मतदान केंद्र में नौ मतदाताओ द्वारा नाम जोडने संबंधी आवेदन दिए गए है। इसके पूर्व उन्होंने मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन , दावा आपत्ति की जानकारी तथा बीएलओ ईआरओ, एईआरओ के प्रशिक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , उपायुक्त राजस्व बीके पाण्डेय, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी , संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

One thought on “आयुक्त ने किया मतदान का औचक निरीक्षण

  1. An intriguing discussion is well worth comment. I do feel that you need to publish more details on this issue, it may not be a taboo matter but generally individuals don’t look at this kind of topics. To the following! Many many thanks!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *