आम निर्वाचन सम्पन्न कराने मास्टर ट्रेनर नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया की मप्र राज्य आगामी नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय एवं नगरपालिकावार मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है। मास्टर ट्रेनर्स आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतगणना दलों एवं अन्य आवश्यक कार्यों के प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण 17 मई 2022 को प्रात:11 बजे से कलेक्टर सभागार मे आयोजित किया गया है। सर्व संबंधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई हैं।