भोपाल/दमोह। उप चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने के लिए बुधवार को पूर्व सीएम कमल नाथ दमोह पहुंचे थे। उन्होंने पहले बांदकपुर में सभा की और उसके बाद वह इमलिया गांव में सभा करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने जनता को संबोधित भी किया, लेकिन उसके बाद अचानक ही उनका स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया।
जिला अस्पताल में पदस्थ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रहलाद पटेल ने उनका चेकअप किया, जिसके बाद कमल नाथ ने डॉ पटैल को बताया कि उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है। जिला कांंग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने बताया कि श्री नाथ को कमजोरी महसूस हुई थी, इसलिए मौजूद डॉक्टर से उनका चेकअप कराया गया था, उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हो गए। आगामी 17 अप्रैल को दमोह में होने जा रहे दमोह विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपने कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व सीएम कमल नाथ बांदकपुर धाम पहुंचे। यहां पहले उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन कर अभिषेक किया और फिर जनसभा को संबोधित किया।
आमसभा के दौरान कमल नाथ का स्वास्थ्य बिगड़ा
Advertisements
Advertisements