आमने-सामने भिंड़े वाहन, चालक गंभीर
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी से कुछ दूर शहडोल रोड पर गत दिवस डंपर और पिकअप के बीच हुई भीषण भिड़ंत मे दोनो वाहनो के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दोनो वाहनो के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना मे पिकअप चालक अफजल पिता एस नसीर 39 निवासी शहडोल तथा डंपर ड्राईवर प्रमोद पिता हीरा लाल पटेल निवासी कुठला जिला कटनी बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हे घुनघुटी चौकी पुलिस द्वारा जिला अस्पताल शहडोल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।