आबादी वाले क्षेत्र मे शराब दुकान खोले जाने पर नगरवासी टेंट लगाकर कर रहे विरोध

मंच से सीएम ने एसपी को अहाता बंद कराने के दिये थे निर्देश
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। अभी हाल में ही शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील में तेंदूपत्ता वितरण कर्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहन ने मंच से लोगो के बीच शराब के अहतो को बंद करने के शख़्त निर्देश शहड़ोल एसपी को दिए थे, जिसका नतीजा जिले में लगभग अहाते तो बंद हो गए लेकिन जिले के ब्यौहारी के वार्ड नं ७ व ९ में रिहयसी इलाके में शराब की दुकान खुल गई है। जिससे नगर वासियों काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा ,जिसका नगर के लोग शराब की दुकान के सामने टेंट लगाकर न केवल विरोध कर रहे बल्कि आमरण अनशन पर बैठ गए है। जिले में शराब दुकानों के नए ठेके होने के बाद विभिन्ना स्थानों पर खुल रही शराब दुकानों का कई स्थानों पर विरोध शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांवों तक लोग मुख्य मार्ग, शिक्षण संस्था और आबादी क्षेत्र में खुलने वाली दुकानों का विरोध जता रहे है। ऐसा ही शहड़ोल जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी नगर परिषद के वार्ड नं ७ व ९ घनी बस्ती के बीच मंदिर व शैक्षणिक संस्थान के समीप शराब दुकान खोल जाने का ग्रामीण विरोध कर जिला प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक से शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे है। साथ ही ७ दिन का अल्टीमेटम दिया है यह कहते हुए कि यदि शराब दुकान नही हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसका नतीजा नगरवासियों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। शहड़ोल जिले के नगर परिषद ब्यौहारी अन्तर्गत वार्ड नं ७ व ९ में आबादी वाले क्षेत्र जंहा से कुछ ही दूरी पर मंदिर व शैक्षणिक संस्थान है वहा पर शराब की दुकान खोली गई है। जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रही इसी बात का पार्षद सहित स्थानीय लोग विरोध करते हुए जिला प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे है। स्थानीय लोगो ने प्राभारी मंत्री, जिला प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक से शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे है। साथ ही ७ दिन का अल्टीमेटम दिया है यह कहते हुए कि यदि शराब दुकान नही हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन की चेतवनी दी थी ,शराब दुकान नही हटाए जाने पर वार्डवासी आंदोलित हो गए है। आपको बता दे कि अभी हाल में ही शहड़ोल जिले के ब्यौहारी तहसील में तेंदूपत्ता वितरण कर्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहन ने मंच से लोगो के बीच शराब के अहतो को बंद करने के शख़्त निर्देश शहडोल एसपी को दिए थे, जिसका नतीजा जिले में लगभग अहाते तो बंद हो गए लेकिन जिले के ब्यौहारी के वार्ड नं ७ व ९ में रिहयसी इलाके में शराब की दुकान खुल गई है। जिससे नगर वासियों काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा, जिसका नगर के लोग शराब की दुकान के सामने टेंट लगाकर न केवल विरोध कर रहे बल्कि आमरण अनशन पर बैठ गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *