आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब
बांधवभूमि, उमरिया
आबकारी विभाग ने जिले के मानपुर वृत्त मे कार्यवाही कर भारी मात्रा मे महुआ लाहन और अवैध मदिरा जप्त किया है। इस दौरान महेश पिता सोहन लाल रजक ग्राम बकेली, कपली बाई पति भोला जायसवाल ग्राम पड़वार, मुन्नी बाई पति दयाराम जायसवाल ग्राम बमेरा, सुनीता बाई ग्राम खेरवा, फूलबाई ग्राम खेरवा, सोहन जायसवाल पिता हेतराम जायसवाल ग्राम बमेरा, सिया बाई पति मुशल जायसवाल ग्राम बेल्दी के यहां से अवैध शराब और महुआ लाहन बरामद कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

