बांधवभूमि, नौरोजाबाद
आबकारी विभाग ने गत दिवस नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घुलघुली मे अवैध मदिरा विक्रय के ठिकानो पर दबिश दी है। इस मौके पर अमले द्वारा देशी मदिरा प्लेन 48 पाव, 12 किंगफिशर बीयर तथा 26पाव गोवा जप्त की गई है। मामले मे आरोपी अनिल गोसाई एवं मनीराम गोसाईं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे आरक्षक कविता सिंह, विद्या सिंह,, मुकेश पटेल, नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा व इंद्रभान सिंह का सराहनीय योगदान था।
आबकारी विभाग ने जब्त की अवैध मदिरा
Advertisements
Advertisements