आबकारी विभाग ने जब्त किया अवैध शराब का जखीरा
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र मे पनप रहे अवैध महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। बताया गया है कि अमले द्वारा कुदरी, देवगवां और आमाडोंगरी क्षेत्र मे दबिश दे कर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा हाथ भट्टी शराब एवं अवैध मदिरा के व्यवसाय के विरूद्ध अभियान छेड़ा गया है। विगत दिवस ग्राम देवगवां निवासी फूल बाई गोड़ एवं सुनीता बाई निवासी कुदरी के कब्जे से 5-5 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा बुद्धू सिंह निवासी आमा डोंगरी के यहां से 45 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। तीनो आरेापियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक एवं वृत प्रभारी विजय सिंह, अवध प्रताप सिंह बघेल, विद्या सिंह, बिंदु सिंह आदि कर्मचारियों का सराहनीय योगदान था।