बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र मे हुई घटना
उमरिया। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के धमोखर रेंज मे कल आपसी संघर्ष मे एक मादा बाघ की मौत हो गई। बताया गया है कि पार्क के बफर क्षेत्र मे स्थित धौरखोह बीट के एक नाले मे मादा बाघ शव पड़े होने की सूचना के उपरांत वन अमले द्वारा आसपास की घेराबंदी कर खोजी कुत्तों की मदद से स्थल का निरीक्षण एवं कोंबिग ऑपरेशन किया गया जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु या निशान नही पाये गये। जबकि इस दौरान एक नर बाघ के पंजों के निशान मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टेरीटोरियल फाईट मे बाघिन की मौत हुई है। मृत मादा के शव का पीएम बांधगवढ़ के पशु चिकित्सक डा. नितिन गुप्ता, डा.हिमांशु एवं डा. अमूल रोकड़े द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद क्षेत्र संचालक विन्सेन्ट रहीम, उपसंचालक सिद्धार्थ गुप्ता, सहायक संचालक आरएन चौधरी की उपस्थिति मे उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि पीएम रिपोर्ट मे बाघ की मृत्यु टेरीटोरियल फाइट से होने की पुष्टि हुई है। प्रोटोकाल के अनुसार मृत बाघ के सेंपल जांच हेतु निर्धारित संस्थान भेजे जा रहे है।
जेल भेजे गये शिकारी
वन परिक्षेत्र मानपुर की टीम द्वारा बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र मे अवैध रूप से प्रवेश कर वन्य प्राणी भेड़की भाषा का शिकार करने के आरोप मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि मोटू पिता बुद्धा बैगा, रवि पिता रूरू बैगा एवं अकाली पिता भदईया बैगा के पास मांस पाये जाने पर हिरासत मे लिया गया। पूछताछ मे उनके द्वारा भेड़की का शिकार करने की बात कबूल ली गई। तीनो आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।