आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। तहसील बिलासपुर के ग्राम पंचायत बिलासपुर मे बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक मे जनपद पंचायत करकेली के सीईओ मंडावी, तहसील बिलासपुर के तहसीलदार भीमसेन पटेल, बिलासपुर चौकी प्रभारी गोविंद सिंह, पुष्पेंद्र सोनी, अनिल सोनी, रवि शंकर सोनी, एवं सभी क्षेत्र के सचिव, पटवारी एवं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि लोगो को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाए। लोगों में वैक्सीन को लेकर जो भ्रम है इस हेतु घर-घर जाकर दूर किया जाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर से एवं जान मार के खतरा से सभी को बचाया जाए और यह भी कहा गया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसलिए सबको मिलकर के चाहे किसी भी दल का हो सब को एकजुट होकर के इस कोरोना से बचना है और सभी वैक्सीन लगाना है जोर शोर से सब मेहनत करिए और वैक्सीन मे बढ़ावा दीजिए ताकि हर परिवार को इस संकट की घड़ी से बचाया जाए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *