आपदाओं ने ली 5 की जान
जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे सर्पदंश, खुदकुशी और डूबने की घटनायें
उमरिया। जिले मे बीते 48 घंटों के दौरान विभिन्न हादसों मे 5 लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 3 मौतें संपदंश से हुई है जबकि 1 की डूबने और 1 की आत्महत्या के कारण मृत्यु हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी मे रामकुमार पिता रामसहाय 35 तथा इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बचहा के झलवद्री पति बल्लू कोल 45 की मृत्यु सर्पदंश से हो गई। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गहिरा टोला मे उमाबाई पति बबलू बैगा 43 की मृत्यु भी सांप के काटे जाने से हुई। थाना कोतवाली के ग्राम बरबसपुर मे रामकुमार पिता रामसिंह 28 नामक युवक ने गांव के पास जंगल मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहीं इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हारी मे श्रीमती राजवती पति बसोर चौधरी 33 गांव मे ही बने बांध मे डूब गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सभी घटनाओं मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती माया पति रामकुमार यादव 35 साल निवासी ग्राम देवरी के सांथ गदन यादव, रामनारायण यादव, संजू यादव एवं ददनी यादव सभी निवासी देवरी द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अखडार मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन पिता धीरज रैदास 38 साल निवासी अखडार के सांथ स्थानीय निवासी बेड़ी कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।