नई दिल्ली। बीते कुछ सप्ताह से भारत में बड़े संकट की वजह बना कोरोना आने वाले दिनों में और कहर बरपा सकता है। आने वाले कुछ सप्ताह में संक्रमण से होने वाली मौतें दोगुनी हो सकती हैं। कुछ रिसर्च मॉडल में दावा किया गया हैं कि फिलहाल कोरोना से जितनी मौतें हो रही हैं, उससे दोगुना आंकड़ा अगले कुछ सप्ताह में हो सकता है। बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के मुताबिक यदि कोरोना से मरने वालों की यही रफ्तार रही,तब 11 जून तक मौतों का आंकड़ा 404,000 के पार पहुंच सकता है। इसके अलावा अन्य रिसर्च के मुताबिक जुलाई के अंत तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच सकती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत जैसे घनी आबादी वाले देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर किसी भी तरह की भविष्यवाणी करना आसान नहीं है। लेकिन ज्यादातर संस्थानों ने अपनी स्टडी में कहा है कि भारत में टेस्टिंग और सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ाने की जरूरत है। यही नहीं यदि ज्यादा अनुमानों को खारिज भी कर दें, तब भी आने वाले कुछ महीनों में भारत कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या के मामले में पहला देश हो सकता है। फिलहाल 578,000 लोगों की मौत के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है। बुधवार को भारत में बीते 24 घंटे में 3,780 मौतों का आंकड़ा सामने आया है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 2,26,188 हो गई है।
बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,82,315 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल केसों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत में बीते कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ है।
आने वाले दिनों में विकराल हो सकता हैं कोरोना, संक्रमण के मौत का आंकड़ा हो सकता हैं दुगना
Advertisements
Advertisements