रीडर एके वाजपेयी सेवानिवृत्त, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की सराहना
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया। जिले मे वर्षो तक अपनी इमानदारी और सरल स्वभाव के लिये जाने जाते कलेक्टर रीडर एके वाजपेयी गत 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गये। सेवाकाल के अंतिम दिन श्री वाजपेयी न सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों बल्कि अधिवक्ताओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा भी जम कर सराहे गये। विदाई समारोह मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे संवेदनशील, कर्तव्यनिष्ठ और सहज व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होने कहा कि एके वाजपेयी ने अपनी सेवा के अंतिम दिन तक निर्विवादित रूप से जिस समर्पण और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया वह आने वाली शासकीय सेवकों की पीढ़ी के लिये मिसाल बनेगी। इस मौके पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने शाल, श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने एके वाजपेयी के सेवाकाल को सभी के लिये प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम मे रीडर श्री वाजपेयी ने भी अपनी सेवाकाल के अनुभव साझा किये। विदाई समारोह मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, तहसीलदार व समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी, श्री वाजपेयी के परिवार व स्नेहीजन उपस्थित थे।
आने वाली पीढ़ी के लिये मिसाल हैं वाजपेयी बाबू
Advertisements
Advertisements