बांधवभूमि, उमरिया
नौरोजाबाद। जनपद मुख्यालय स्थित कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय करकेली मे गत दिवस आनंद उत्सव कार्यक्रम बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ विधायक द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओ ने कबड्डी, खोखो, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लिया, वहीं उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई, जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अथिति एवं विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश के विद्यालयों मे ऐसे आयोजन करा रही है। इसका मकसद जीवन की आपाधापी मे व्यस्त जनता को आनंद की अनुभूति कराना है। कार्यक्रमो मे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल रहा है। अंत मे विधायक द्वारा विद्यालयीन छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह मे भाजपा नेता संग्राम सिंह, शंकर निगम, भैया बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत करकेली के सरपंच और सचिव सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिक तथा विद्यालय का स्टॉफ मौजूद था।
आनंद उत्सव मे मिल रहा ग्रामीण प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का मौका: शिवनारायण
Advertisements
Advertisements