आनंद उत्सव का आयोजन आज से
बांधवभूमि, उमरिया
उमरिया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मे आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज 14 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के गठित समूह के कलस्टर स्तर पर आनंद उत्सव आयोजन 16 से 17 जनवरी को किया जाएगा। इस हेतु विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से परंपरागत खेल कूद, लोक संगीत, नृत्य, भजन, कीर्तन, नाटक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। समारोह मे समाज के सभी वर्ग शामिल हो सकेगे। आनंद उत्सव कार्यक्रम मे 21 वर्ष से कम आयु, 21 से 35 वर्ष, 36 से 55 वर्ष, 56 से 65 वर्ष तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं दिव्यांगों के लिए अलग से समूह बनाकर खेलकूद का आयोजन किया जा सकेगा।
आनंद उत्सव का आयोजन आज से
Advertisements
Advertisements