आधी रात बिना ड्राइवर के स्टार्ट हो कर चल पड़ा ट्रैक्टर, तालाब में जा समाया

आधी रात बिना ड्राइवर के स्टार्ट हो कर चल पड़ा ट्रैक्टर, तालाब में जा समाया

शहडोल मे हुई आश्चर्यजनक घटना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटना की वीडियो

बांधवभूमि, शहडोल

आधी रात बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर हुआ स्टार्ट और तालाब में जा समाया जिस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई शहर के वार्ड नंबर 16 मेन रोड के किनारे खड़ा ट्रैक्टर बीती रात अचानक स्टार्ट हो गया और स्टार्ट होकर आगे बढ़ता हुआ तालाब में जा घुसा है। यह अजीबोगरीब घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें सड़क किनारे खड़ा हुआ ट्रैक्टर अचानक ऊंचाई की ओर बढ़ता गया और बढ़ते-बढ़ते वहीं स्थित एक तालाब में जा घुसा।

पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 16 करण सिंह के घर के समीप उनका ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। बीती रात तकरीबन 12:30 पर ट्रैक्टर बिना चाबी के ही स्टार्ट हो गया और बढ़ते-बढ़ते करण तालाब में जा घुसा। तालाब में ट्रैक्टर जब घुसा तो ट्रैक्टर मालिक करण सिंह व उनका परिवार आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि तालाब में ट्रैक्टर पूरी तरीके से समा गया था लेकिन ट्रैक्टर तब भी स्टार्ट था।
ट्रैक्टर मालिक को लगा कि कोई बदमाश उसे चोरी कर ले जा रहा होगा और शायद ट्रैक्टर तालाब में घुस गया है। ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को खबर की, घटना की खबर लगते ही पुलिस की डायल हंड्रेड में तैनात प्रधान आरक्षक गणेश सिंह एवं पायलट प्रदीप तिवारी घटनास्थल पहुंचे जब पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर तालाब में समा चुका था, लेकिन ट्रैक्टर स्टार्ट ही था।
पुलिस का भी कहना है कि इस अजीबोगरीब घटना की खबर लगी थी। मौके पर जब डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे तो ट्रैक्टर स्टार्ट था। रात काफी होने की वजह से ट्रैक्टर को रात में तालाब से निकाल पाना नामुमकिन था। रविवार की सुबह हाइड्रा मशीन के द्वारा ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया गया है। य यूह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जो भी व्यक्ति यह घटना सुन रहा है वह सीसीटीवी फुटेज एवं ट्रैक्टर जिस तालाब में घुसा था वहां पहुंच यह सब नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *