आधी रात को घर से गायब हुई किशोरी

आधी रात को घर से गायब हुई किशोरी
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया अपराध
उमरिया। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चपहा कालोनी क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है। थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय बच्ची विगत दिवस अपने घर मे सो रही थी। रात्रि करीब 2 बजे के आसपास जब मां की नींद खुली तो वह घर से गायब थी। सुबह होने पर परिजनो ने किशोरी की तलाश शुरू की परंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिस पर घटना की सूचना थाना कोतवाली मे दी गई। परिजनो को शंका है कि उनकी बेटी का अपहरण गोहपारू जिला शहडोल के किसी लवकुश महरा द्वारा किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की है।

विभिन्न हादसों मे 3 लोगों की मौत
उमरिया। विगत 24 घंटों के दौरान जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे घटित अलग-अलग हादसों मे 3 लोगों की मौत हो गई। इनमे से 1 की मृत्यु पानी मे डूब कर तथा 1 की मौत सर्पदंश से हुई है, जबकि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डगडौआ मे श्रीमती शकुन बाई पति वीर सिंह राठौर 40 की कुएं मे गिर जाने से मृत्यु हो गई। वहीं इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छादाखुर्द मे खुशीराम पिता स्व. सहदेव यादव 58 की सर्पदंश से मौत हो गई। जबकि तीसरी घटना नौरोजाबाद के मुण्डीखोली मे हुई जहां मुकेश पिता केशलाल कोल 25 ने अपने घर मे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। इन सभी मामलों मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छादाकला मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रामजी पिता लालमन यादव 21 निवासी छादाकला अपने खेत मे काम कर रहा था तभी बबलू सिंह पिता शंकर सिंह गोंड़ निवासी छादाकला वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बडखेरा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सुनिता पति हरछटिया कोल निवासी बडखेरा के सांथ अनिता कोल एवं अजीत कोल द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 324 का अपराध पंजीबद्व किया है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *