जिले मे फिर आये 23 नये मरीज, 22 किये गये डिस्चार्ज
उमरिया। जिले मे पिछले 24 घंटों के दौरान शाम सात बजे तक 23 नये संक्रमित सामने आये हैं। जबकि 22 को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इसके सांथ ही अब जिले मे कोरोना महामारी का आंकड़ा आधा हजार पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक महामारी 519 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि इस बीमारी से 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि 322 लोग स्वस्थ्य हो कर अपने घर जा चुके हैं। संक्रमितों मे से 43 को विभिन्न कोविड सेंटरों मे रखा गया है वहीं 147 का होम आईसोलेटेड करके इलाज किया जा रहा है।