कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दी जानकारी, जिले मे शुरू हुई प्रक्रिया
उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले मे मतदाताओ को आधार नंबर से लिंक करनें का अभियान शुरू किया है। मतदाता आवेदन भर कर या एनएसवीपी एप के द्वारा सीधे अपने आधार नंबर का अभिप्रमाणन कर सकते है। उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस सभागार मे आयोजित एक बैठक मे दी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए हेल्पलाईन नंबर भी शुरू किया गया है। बीएलओ गरूड़ एप्प के माध्यम से मतदाताओं के आधार नंबर लिंक कर सकेंगे। उन्होने राजनैतिक दलों से इस कार्य मे सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि वे मतदाताओं को ऑनलाईन या बीएलओ के माध्यम से आधार लिंक कराने हेतु प्रेरित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप रजक, दीपू छतवानी, सुमित गौतम, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, विनय खरे, दिलीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
आयोग ने किये संशोधन
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। साथ ही आयोग द्वारा कुछ संशोधन किए गए है। फार्म 6, 7, 8 पूर्वानुसार रखे गये है। प्रारूप-8 संशोधित किया गया है, जिसमे एक साथ इपिक संशोधन, मतदाता के नाम का स्थानांतरण, दिव्यांगता चिन्हित करने का कॉलम रखा गया है। अब सर्विस वोटर अपने मूल निवास पर मतदाता सूची मे नाम रखने की पात्रता रख सकेंगे। उनके साथ उनके पति या पत्नी के नाम भी जोड़े जाऐंगे। प्रारूप 6 क मे अप्रवासी भारतीय एनआरआई भी अपने मूल स्थान मे मतदाता सूची मे नाम अंकित करा सकेंगे। उन्होने बताया कि आधार नंबर के शुरू के 8 नंबर हाईड (गुप्त) रखे जाएंगे तथा आयोग द्वारा आधार नंबर का उपयोग करने के पश्चात मतदाता द्वारा जमा फार्म डबल लॉक मे रखा जाएगा, जिनके पास आधार नंबर नही है उन्हें फार्म की अन्य जानकारी देनी होगी। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए वर्ष मे प्रत्येक तीन माह मे कार्यक्रम जारी किया जाएगा, जिसमें अर्हता तिथि 1 जनवरी , 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर रहेगी।
आधार लिंक कराकर अभियान की शुरूआत
आयोग द्वारा आधार नंबर लिंक करने तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम मे संशोधन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। इस दौरान विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रो के युक्ति, युक्तिकरण करने संबंधी सुझाव भी देने का आग्रह किया। इसी तरह नये मतदाता जो मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने की अर्हता रखते है वे भी अपने बीएलओ अथवा ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची के नाम को आधार लिंक कराकर अभियान की शुरूआत की।
हर घर तिरंगा अभियान के संबंध मे बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु राजनैतिक दलों, धर्मगुरूओं, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारो की बैठक का आयोजन आज 2 अगस्त को मध्यान्ह 2 बजे से कलेक्टर सभागार मे किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा बैठक मे उपस्थिति की अपील की गई है।