बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 1 अगस्त से प्रारंभ हो गई हे। उक्त कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर के मतदान केंद्रों मे समस्त मतदाताओं के आधार नंबर दर्ज कराने हेतु मतदान केंद्रवार अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने आवंटित मतदान केंद्रों मे नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाईजरो से व्यक्तिगत संपर्क कर मतदाताओ के आधार नंबर एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से दर्ज कराकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
उर्वरकों को अधिक मूल्य पर बेचने और कालाबाजारी पर होगी कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निजी पंजीकृत उर्वरक विक्रेताओं एवं शासकीय सहकारी संस्था के प्रतिष्ठानों, दुकानों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी अपने कार्य क्षेत्र के साथ-साथ नियत स्थान पर लगाई है। संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि जिले मे विक्रेताओं द्वारा कृषकों को अधिक मूल्य पर उर्वरक प्रदाय तथा इसकी कालाबाजारी पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से निरीक्षण करें। निरीक्षण प्रतिवेदन निर्धारित परिशिष्ट मे विभाग प्रमुख को प्रस्तुत करें ताकि संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके। उक्त कार्यवाही उपसंचालक कृषि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियत प्रावधानों के अनुसार की जाय।