आधार आधारित भुगतान प्रणाली का गो लाईव प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि आईएफएमआईएस अंतर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली का गो लाईव प्रशिक्षण गत 23 नवंबर को कोषालय उमरिया मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, लिपिक आदि उपस्थित थे।
आज मकरा, आमगार, पतनार कला, बाघन्नारा, चंदनिया, सेमरिहा, मलहदू, मलियागुड़ा और गोरइया मे ग्राम सभाओं का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
पेसा नियम के तहत आज 25 नवंबर को पाली विकासखण्ड के ग्राम मकरा, आमगार, पतनार कला, बाघन्नारा, चंदनिया, सेमरिहा, मलहदू, मलियागुड़ा एवं गोरइया मे ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंध गांव मे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर शासन द्वारा जारी एजेंडा अनुसार ग्राम सभा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें।