आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल मे नही थम रहे धर्मान्तरण के मामले

एक और मामला आया सामने, 3 लोगों को किया गिरफ्तार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। देशभर में इस समय धर्मान्तरण की लहर चल रही है।  चाहे वो ईसाई धर्मान्तरण हो या इस्लामी, निशाने पर हिन्दू ही हैं। आदिवासियों का गढ़ कहे जाने वाला शहड़ोल इससे अछूता नहीं है।  मध्य प्रदेश के शहडोल में बड़ी तादाद में आदिवासियों के धर्मांतरण का मामला सामने आ रहा था कि एक और धर्मांतरण मामला शहड़ोल जिले के बुढार थानां क्षेत्र के ग्राम हड़ही टोला  सोनवर्षा में में अदिवसियो को सामूहिक धर्मान्तरण कराए जाने की शिकायत पर बुढार पुलिस ने दबिश देकर धर्मांतरण करा रहे 3 लोगो के खिलाफ़ मामला दर्ज कर  तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही अभी हाल में ही जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला में सामूहिक धर्मान्तरण के मामले में 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ,जिसके बाद राष्ट्रीय आयोग अब मिशनरीज़ द्वारा धर्मान्तरण की जांच करेगा। इसे लेकर आयोग ने शहडोल एसपी को पत्रचार भी किया है। शहड़ोल में अदिवसियो के  धर्मांतरण का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा , एक बाद एक मामले सामने आते जा रहे कि एक और मामला बुढार थानां क्षेत्र के ग्राम हड़ही सोनवर्षा में समाने आया है , जहां के भोले भाले अदिवसियो को प्रलोभन देकर सामूहिक धर्मान्तरण कराया जा रहा था , जिस पर अनूपपुर जिले के चकेठी निवासी अजय बैगा की शिकायत पर बुढार पुलिस मौके पर पहुच कर धर्मान्तरण कराने शहड़ोल से आए राजा मुंगेरिया व गांव के ही लाल चंद बैगा व धर्मेंद्र बैगा के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021,294,506,109 के तहत ममला कायम कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि  आदिवासी बाहुल्य जिला शहड़ोल में 50 से अधिक धर्मान्तरण के मामले सामने आ चुके है। अभी हाल में ही जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला में सामूहिक धर्मान्तरण के मामले में 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ,जिसके बाद राष्ट्रीय आयोग अब मिशनरीज़ द्वारा धर्मान्तरण की जांच करेगा। इसे लेकर आयोग ने शहडोल एसपी को पत्रचार भी किया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *