आदर्श महाविद्यालय मे मानसिक रोग जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जिले के शासकीय आदर्श महाविद्यालय मे गत दिवस मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर वीसी चंदेल एवं उनकी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को मानसिक रोगों के कारण एवं उपचार, रोगियों, प्रकार, व्यवहार तथा उनके उपचार और उनके सामान्य जीवन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार पांडे, प्रभारी प्राचार्य डॉ. परमेश्वर मरावी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नियाज़ अंसारी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. रामवृक्ष द्विवेदी सहित महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।
पर्यटन क्लब का उद्घाटन
स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय मे पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों का व्यख्यान शुरू हुआ। युवा पर्यटन क्लब का उद्घाटन करते हुए चीफ नेचुरलिस्ट बांधवघगढ़ जगत नारायण चतुर्वेदी ने मध्यप्रदेश मे पर्यटन की संभावनाओंं, आवश्यकता, ग्रामीण व धार्मिक पर्यटन, पेड़, पौधों और पक्षियों के संबंध मे अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। व्याख्यान मे अमर कुशवाहा, प्रियंका यादव, हेमा यादव, नेहा, निकिता, अमन, शिवम रैदास, डॉ पिंकी सोमकुवर, डॉ. सुनील हिर्वे, डॉ. स्वराज पाल, डॉ. जुगल किशोर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. दिनेश प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ. रुक्मणी कलमे, डॉ. रिचा तिवारी, डॉ. परिणीता त्रिपाठी, डॉ. रोशनी, श्रीमती रूप लता चतुर्वेदी, डॉ. शिवकुमार, डॉ. रेम सिंह आदि मौजूद थे।