आदर्श आचरण संहिता का करे कड़ाई से पालन: सीईओ
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली से कहा है कि आदर्श आचरण संहिता विधिवत कड़ाई से पालन करनें को कहा है। उन्होनें कहा है कि पंचायत कर्मचारियों को चुनाव के दौरान अपना कार्य पूर्ण निष्पक्षता से करना चाहिए और ऐसा कोई आचरण और व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे यह आभास हो कि वे किसी दल या अभ्यार्थी की मदद कर रहे है। निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचन समाप्ति तक पंचायत के अधीन कोई नियुक्ति या स्थानान्तरण नहीं किया जाना चाहिए। मौजूदा भवन मे संवर्धन या परिवर्तन की अनुज्ञा नहीं दी जानी चाहिए। पंचायत क्षेत्र मे किसी प्रकार के व्यवसाय या वृत्ति के लिये नवीन अनुमति नहीं दी जानी चाहिए केवल पूर्व में प्रदत्त अनुम़तियों का नवीनीकरण पूर्व की तरह किया जा सकता है। किसी प्राकृतिक प्रकोप या दुर्घटना को छोड़कर जिसमें कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाना आवश्यक हो निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन समाप्त होने तक की अवधि के दौरान पंचायत के किसी पदाधिकारी जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि के क्षेत्रीय भ्रमण को चुनाव दौरा माना जाना चाहिए और न ही शासन अथवा पंचायत के वाहन या अन्य सुविधा का उपयोग किया जाना चाहिए। अत: उक्त निर्देशों का अक्षरश: पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।