आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम छटन मे आये दिन गाली गलौज व मारपीट कर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि मृतिका सोमवती पति अविनाश सिंह निवासी छटन विगत 7 नवम्बर 2021 को जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे लिया। जांच के दौरान पाया गया कि मृतका का पति अविनाश सिंह आये दिन गाली गलौज कर मारपीट कर प्रताडि़त करता था। जिससे तंग हो कर सोमवती ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिचकिडी मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम विमल पिता राम किशन साहू 17 निवासी मानपुर का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों विमल का विगत दिवस खिचकिडी मे एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जबलपुर मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक हुकुमचंद पिता सुखदेव प्रसाद चौधरी 20 निवासी सेमरा के सांथ स्थानीय निवासी रवि कुमार चौधरी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।