नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल की विश्वभारती यूनिर्वसिटी के शताब्दी समारोह को वीडियो कांनफ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विश्वभारती के लिए गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का विजन आत्मनिर्भर भारत का भी सार है। मोदी ने इस मौके पर गुजरात और बंगाल का साड़ी कनेक्शन भी बताया। दरअसल, रवींद्र नाथ टैगोर के बड़े भाई आईसीएस में रहते हुए गुजरात में भी नियुक्त हुए। उनकी पत्नी ज्ञाननंदिनी देवी देखा कि जब महिलाएं दाएं कंधे पर साड़ी का पल्लू रखकर काम करती हैं तो उन्होंने दिक्कत होती है। मोदी ने कहा कि ठीक-ठीक तो याद नहीं पर बाएं पल्लू की साड़ी पहनने का चलन उन्होंने ही शुरू किया। विश्वभारती यूनिर्वसिटी के शताब्दी समारोह में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नहीं पहुंची। इस पर बातें होने लगीं तो तृणमूल की ओर से जवाब आया। पार्टी ने कहा कि ममता को यूनिर्वसिटी मैनेजमेंट की ओर से कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया।
आत्मनिर्भर भारत का सार है टैगोर विजन:पीएम
Advertisements
Advertisements