आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
उमरिया। प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश मे कहा है कि प्रदेशवासियों के सहयोग से मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मंत्री सुश्री सिंह ने जिलावासियों से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण मे अपना सहयोग देने की अपील की है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही करने का निर्णय लिया गया है । सभी लोग अपने घरों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाते हुए आजादी की वर्षगांठ मना सकते है।