आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 2.5 फीसदी गिरा
नई दिल्ली/बांधवभूमि न्यूज। बुनियादी क्षेत्रों के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन इस बार अक्तूबर महीने में एक साल पहले की तुलना में 2.5 प्रतिशत घट गया। यह लगातार आठवां महीना है, जब इन क्षेत्रों का उत्पादन कम हुआ हो। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। उत्पादन में गिरावट का मुख्य कारण खनिज तेल, गैस, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात उद्योग के उत्पादन में कमी आना है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर 2019 में इन आठ क्षेत्रों के उत्पादन में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। आलोच्य माह के दौरान कोयला, उर्वरक, सीमेंट और बिजली क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और इस्पात में गिरावट रही। इस साल अप्रैल से अक्तूबर के दौरान इन क्षेत्रों के उत्पादन में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। साल भर पहले की समान अवधि में इनके उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान: मुख्य आर्थिक सलाहकार
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमणियम ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत में उम्मीद के कहीं अधिक तेजी से पुनरूद्धार हो रहा है, उससे चालू वित्त वर्ष में अथर्व्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। निकट भविष्य के लिए परिदृश्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें सतर्क रहते हुए उम्मीद करनी चाहिए और कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।’
सुब्रमणियम ने कहा कि मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए यह बताना मुश्किल है कि अर्थव्यवस्था सकारात्मक दायरे में तीसरी तिमाही में आएगी या फिर चौथी तिमाही में। सीईए ने कहा, ‘पहली और दूसरी तिमाही में जो चीजें देखने को मिली और… जो अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है, मेरे हिसाब से अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में खाद्य मुद्रास्फीति नरम हुई है और इस पर सरकार की तरफ से कड़ी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि रेटिंग एजेंसियों ने दूसरी तिमाही में जीडीपी में 10 से 11 फीसदी तक गिरावट का अनुमान लगाया था। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। मूडीज ने 10.6 फीसदी, केयर रेटिंग ने 9.9 फीसदी, क्रिसिल ने 12 फीसदी, इक्रा ने 9.5 फीसदी और एसबीआई रिसर्च ने 10.7 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया था।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share