आज स्वर्ण आभूषणों से होगा मां का भव्य श्रृंगार

आज स्वर्ण आभूषणों से होगा मां का भव्य श्रृंगार
शारदेय नवरात्रि की अष्टमी पर जगह-जगह होगी माता महाकाली की विशेष पूजा
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शारदेय नवरात्र पर्व की अष्टमी पर आज माता बिरासिनी का स्वर्ण आभूषणो से विशेष श्रंगार किया जायेगा। सांथ ही अठमाईन चढाकर माता की पूजा-अर्चना की जायेगी। मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर अठमाईन चढ़ाने से माता विशेष भोग के रूप मे इसे ग्रहण करती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति कराती है। नवरात्र मे अष्टमी का बड़ा महत्व होता है। इस मौके पर माता के गौरीस्वरूप की आराधना की जाती है। मां बिरासिनी मंदिर मे कल सप्तमी को मैया के काली स्परूप
का रजत आभूषणों से श्रंगार हुआ। श्रंगार के बाद माता का जीवंत रूप देखते ही बनता था। इस अवसर पर उनके मुख मण्डल का तेज और कांति भक्तिभाव से भरने वाली थी। सप्तमी तथा अष्टमी पर माता बिरासिनी का यह स्वरूप देखने बड़ी संख्या मे लोग पहुंचते हैं। कल भी श्रंगार के उपरांत जैसे मंदिर के कपाट खुले श्रद्धा का सैलाब मानो उमड़ पड़ा। हर कोई माता की छवि को जैसे अपनी आखों मे भर कर ले जाने को आतुर थे। अष्टमी पर गुरूवार को माता बिरासनी की विशेष आरती का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नगर के अलावा प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। कल शनिवार को नवमीं तिथि पर मंदिर परिसर से ऐतिहासिक जवारा जुलूस निकलेगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *