आज शुरू होंगेी हायर सेकेण्डरी की परीक्षा

जिले के 47 केन्द्रों मे प्रात: 10 से 1 बजे तक होगा आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें आज 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा जिले के निर्धारित 47 केन्द्रों मे प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक संपन्न होंगी। इसके तहत पहले दिन 17 फरवरी को अंग्रेजी, 19 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 23 फरवरी को बायोटेक्नालाजी, भारतीय संगीत, 24 फरवरी को बायोलॉजी, 25 फरवरी को राजनीति शास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 28 फरवरी को केमेस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साईंस एण्ड मैथमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशन कोर्स, 3 मार्च को मैथमैटिक्स, 4 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम, ड्राइंग एण्ड एकाउटेंसी, इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल, इंटरप्रेनुअरशिप, 7 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस, 9 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हार्डिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 10 मार्च को उर्दू, मराठी, 11 मार्च नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा तथा 12 मार्च को संस्कृत की परीक्षा आयोजित की जायेंगी।

जिला पंचायत की बैठक 23 फरवरी को
बांधवभूमि, उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत उमरिया के सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

किसी भी शाखा मे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे पेशनर
बांधवभूमि, उमरिया। पेंशनर अब अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित बैंक की किसी भी शाखा मे जमा कर सकते है। कोई भी बैंक पेंशनर को अन्य शाखा मे जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु ना तो बाध्य करेगी और ना ही प्रमाण पत्र अस्वीकार नहीं करेगी। यदि पेंशनर का जीवित्ता प्रमाण पत्र लेने से किसी बैंक शाखा द्वारा मनाही या कोताही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। निर्देशों की अवहेलना करने पर पेंशनर अपनी जानकारी से जिला पेंशन अधिकारी को अवगत करा सकते हैं।

शासकीय सेवकों का डाटा निर्धारित प्रपत्र मे भेजें
बांधवभूमि, उमरिया। जिला कोषालय अधिकारी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि कार्यालय अंतर्गत शासकीय सेवकों के सम्पूर्ण डाटाबेस ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अद्यतन न होने कारण समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का स्व-तत्वों के भुगतान एवं ऑनलाइन आवेदन करने मे काफी समस्याएं आ रही हैं । सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों का प्रोफाइल अपडेशन कराना सुनिश्चित करें व ईएसएस प्रोफाइल पूर्ण किये जाने का कार्य का प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र मे जिला कोषालय अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रमाण पत्र मे डीडीओ कोड एवं ऑफिस का नाम, कुल शासकीय सेवक, प्रोफाइल, परिवार, नॉमिनी, मिसलिनियस, ई-प्रोफाइल पूर्ण, प्रोफाइल पूर्ण प्रतिशत की जानकारी भेजी जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *