कांग्रेस कार्यकर्ता भरवाएंगे महिलाओं के फॉर्म
भोपाल। मप्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की काट के लिए कांग्रेस मंगलवार से नारी सम्मान योजना की शुरूआत कर रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में महिलाओं के फॉर्म भराकर इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत ५०० रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को १५०० रुपए हर महीना देने का वादा कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है। कमलनाथ ने मप्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मंहगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है। मंहगाई से सबसे ज्यादा हमारी महिलाएं और बहनें प्रभावित हुई हैं। इनके लिए हमने तय किया है कि हम इनकी आत्मनिर्भरता के लिए इन्हें १५०० रुपए महीना देंगे। १८ साल से शिवराज सिंह ने बहनों के बारे में नहीं सोचा। चुनाव आए तो एक प्रलोभन देने आ गए। ४०० – ५०० रुपए का सिलेंडर हुआ करता था आज ११०० रुपए का हो गया। एक तरफ भाजपा महिलाओं को एक हजार रुपए देगी दूसरी तरफ मंहगाई की चपत लग रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाकर इसकी शुरुआत करेंगे। नारी सम्मान योजना आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा घर का एड्रेस की जानकारी देनी होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को १००० प्रति माह दे रहे हैं। कांग्रेस ने १५०० रुपए देने की घोषणा की है। कर्नाटक में कांग्रेस ने ?२००० देने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस १५ सौ रुपए देने का वादा कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमने भाजपा सरकार की चुनावी योजना की तरह योजना नहीं बनाई। नारी सम्मान योजना में किसी प्रकार का आयु सीमा का बंधन नहीं हैं। हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं तो आज हर गरीब परिवार पर मंहगाई की मार पड़ रही है।
फार्म भरकर ही रह जाएंगे:नरोत्तम
कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म भरे जाने पर मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ सरकार में बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था इसलिए उन्हें ङ्क्षचता सता रही है,छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे महिला सम्मान योजना पर कहा कि ङ्क्षछदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।
आज लांच होगी नारी सम्मान योजना
Advertisements
Advertisements