आज मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राहियों से सीधा संवाद

आज मुख्यमंत्री करेंगे हितग्राहियों से सीधा संवाद
उमरिया। पीएम स्व-निधि योजना मे प्रदेश के दो लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋ ण वितरण होने पर लाभान्वितों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 6 जनवरी को संवाद करेंगे। प्रदेश भर के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री इंदौर मे आयोजित मुख्य समारोह से अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक चर्चा करेंगे। जिला मुख्यालय उमरिया मे पशु चिकित्सालय पुराना बस स्टेण्ड के पास कार्यक्रम मध्यान्ह 2 बजे से आयोजित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम स्वनिधि के हितग्राही से रूबरू चर्चा करेंगे। जिसकी तैयारियां की जा रही है।

जनसुनवाई मे कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्यायें
उमरिया। कोरोना संक्रमण के पश्चात जारी लाक डाउन के बाद जिले मे जनसुनवाई प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी द्वारा जनसुनवाई मे जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी गई तथा कलेक्टर द्वारा मोबाइल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों एवं मैदानी अमलें को निराकरण के संबंध मे निर्देश दिए गए। जनसुनवाई मे जिले भर से 30 आवेदकों ने अपनी समस्यायें रखी। बरही से आये राम नारायण गुप्ता ने पट्टे की जमीन से जबरजस्ती रास्ता निकालने, ग्राम बल्हौड से आई दुर्घटिया बाई पाल ने प्रधानमंत्री आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध करानें की बात कही। कलेक्टर द्वारा संबंधित पटवारी से मोबाइल से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की गई जिसमें उन्होने बताया कि दुर्घटिया बाई द्वारा वन भूमि मे प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है जिसे वन विभाग द्वारा रोक दिया गया है। दुर्घटिया बाई को आवास बनानें हेतु अन्यत्र भूमि उपलब्ध करानें के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इसी तरह राम सिंह गोंड ग्राम बड़वाही मौल्हार टोला ने पेयजल व्यवस्था हेतु हैण्डपंप लगवाने, बिजौरी से आई पुष्पलता द्विवेदी ने ससुराल वालों द्वारा प्रताडित करनें, रामाभीम काछी ग्राम चिल्हारी ने बीपीएल सूची मे नाम जोडऩे, राम बालक यादव ग्राम पिपरिया ने भूमि बंटवारा कराने संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई मे संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रत्येक माह के 7 एवं 9 तारीख को मनाया जाएगा अन्न उत्सव
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करनें हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक माह की 7 से 9 तारीख तक अन्न उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेगी इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अन्न वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे तथा ग्राम का भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न प्राप्त करनें हेतु जानकारी देंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि प्रत्येक माह उचित मूल्य की दुकान मे एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाएगा। उचित मूल्य की दुकान पूर्व के निर्देशो के अनुसार निर्धारित दिनांक मे खुलेगी और राशन कार्डधारियों को पूर्ववत निर्धारित दिवसों मे राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता होगी। जिले मे अन्न उत्सव की तिथि प्रत्येक माह 7 से 9 तारीख निर्धारित की गई है । सर्वप्रथम शासन द्वारा निर्धारित इन तिथियों की जानकारी प्रत्येक पात्रता-पर्चीधारी को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है, इसकी जानकारी हेतु सभी ग्रामों मे अन्न उत्सव के आयोजन के दो-तीन दिवस पूर्व ही ग्राम पंचायत सचिव को मुनादी कराने को कहा गया है। साथ ही उचित मूल्य दुकान पर विक्रेता द्वारा एवं ग्राम पंचायत भवन मे पंचायत सचिव द्वारा अन्न उत्सव तिथि एवं अन्य संबंधित जानकारी अंकित कराने को कहा गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर पंचायतों मे आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर आयोजित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गये सीएससी केन्द्रों पर व्यापक मुहिम चलाकर अधिक से अधिक संख्या मे आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। नौरोजाबाद नगर पंचायत मे वार्ड नंबर 6 में, नगर पालिका उमरिया के वार्ड नंबर 2 लालपुर, सिंगलटोला वार्ड नंबर 13, नगर पालिका पाली मे विभिन्न वार्डो मे तथा नगर परिषद चंदिया मे वार्ड प्रभारी द्वारा घर-घर संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाये जा रहे है। संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा नियमित मानीटरिंग की जा रही है।

मानपुर जनपद के ग्राम सिगुडी मे जन चौपाल संपन्न
उमरिया। जन समस्याओं के त्वरित एवं उनके ग्राम मे ही निराकरण करनें के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश के पालन मे जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम सिगुड़ी मे अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में रात्रि जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल मे राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरण की जानकारी, जन समस्याओ को लेकर ग्रामजनों से जानकारी ली गयी। रात्रि जन चौपाल में रिकॉर्ड सुधार हेतु पटवारी को रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड के बारे मे जानकारी दी गयी। चौपाल कार्यक्रम मे सचिव, पटवारी, आरआई, तहसीलदार उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *