आज मानपुर, पाली एवं करकेली मे आयोजित होगा टीकाकरण कार्यक्रम
उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सीपी शाक्य ने बताया आज 1 जुलाई को तीनों विकासखंड मे टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर मानपुर मे 2600, पाली मे 2700 एवं करकेली मे 3200 व्योक्तियो का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से टीकाकरण कराने की अपील की हैं ।