कोरोना के कारण नहीं निकलेगा जुलूस, मस्जिद मे होगी नमाज
उमरिया। दुनिया मे शांति, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम देने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज पूरे जिले मे उत्साह के सांथ मनाई जायेगी। इस मौके पर मस्जिदों मे नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी जायेगी। अंजुमन हिमायते इस्लाम जामा मस्जिद उमरिया के सदर हाजी मोहम्मद शाहिद ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार जुलूस नहीं निकाला जायेगा। आज सुबह 9 बजे जामा मस्जिद मे परचम कुशाई के बाद नमाज अदा की जायेगी। यहीं पर लंगर होगा जिसमे शरबत प्रसाद आदि तक्सीम किया जायेगा। सदर मो. शाहिद ने कौम से गुजारिश की है कि शासन और प्रशासन की गाईड लाईन के मुताबिक मास्क लगा कर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए अपने प्यारे नबी को याद करें और उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लें।