बांधवभूमि, उमरिया
इस साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला, ब्लाक, मण्डलम से लेकर बूथ कमेटियों तक के गठन का कार्य पूर्ण होने के बाद संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार अध्यक्षों से संवाद किया जा रहा है। इसमे हाईटेक संसाधनो का उपयोग भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह आज 4 मई को मंडलम, सेक्टर और ब्लाक अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक लेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गोटिया ने बताया कि वर्चुअल बैठक मे जिलाध्यक्ष तीनो इकाईयों के अध्यक्षों से नवीन मतदाता सूची तथा बीएलए के संबंध मे जानकारी लेंगे तथा उन्हे आवश्यक दिशा-निेर्दश प्रदान करेंगे। श्री गौंटिया ने बताया कि संगठन द्वारा मतदाता सूची मे 18 वर्ष के नये वोटरों के नाम जोडऩे के सांथ ही मृत्यु होने, अन्यंत्र चले जाने अथवा जिन युवतियों का विवाह हो गया है, ऐसे मतदाताओं के नाम हटवाने का कार्य गंभीरता से कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिसे लेकर पदाधिकारियों को लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
आज ब्लाक, मण्डलम और सेक्टरों की वर्चुअल बैठक लेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष
Advertisements
Advertisements