कमिश्नर एवं एडीजीपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित तेंदूपत्ता लाभांश वितरण एवं पेसा एक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी पूर्ण तैयारियों के संबंध में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद जुगलाल कोल ने सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने इस दौरान अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने तैयारियों के संबंध में समुचित जानकारी दी। कमिश्नर द्वारा व्यवस्थाओं का मौके पर ही समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना कार्ड के ना घूमे। कमिश्नर ने बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, हितग्राहियों के हितलाभ वितरण की व्यवस्था तथा उनके बैठने की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री अंकिता सूलया से प्राप्त किया। इस दौरान कमिश्नर एवं एडीजीपी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वही ब्यौहारी क्षेत्र के विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 11: 30 भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:5 बजे जबलपुर के डुमना हैलीपैड पहुंचेगें, दोपहर 1:10 बजे डुमना हैलीपेड से हैलीकप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम बहेरिया हैलीपैड पहुंचेगें। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहेरिया से दोपहर 1:50 बजे हैलीपैड खड़हुली पहुंचेगे और दोपहर 2 बजे ब्यौहारी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सांय 5:20 बजे खड़हुली हैलीपैड से जबलपुर के लिये प्रस्थान कर जाएगें।
4 करोड 44 लाख 29 हजार के कार्याे का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास