कल बाबू साहब को नमन करेगी कांग्रेस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय नेता, राज्य के पूर्व गृहराज्य मंत्री स्व. रणविजय प्रताप सिंह (बाबू साहब)की जयंती पूर्व की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से मनाई जायेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि स्व. बाबू साहब के जन्मदिवस पर कल 25 दिसंबर 2023 को प्रात: 8 बजे नगर के रणविजय चौक मे उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह सहित समस्त पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सभी कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की गई है।