सीएम शिवराज सिंह करेंगे एक हजार रूपये का अंतरण, तैयारियों मे जुटा प्रशासन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के सांथ ही जिले की महिलाओं के लिये भी 10 जून एक विशेष दिन है, क्योंकि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के तहत उनके खातों मे एक हजार रूपये की राशि भेजेंगे। शासन ने यह ऐतिहासिक दिवस उत्साह और उमंग के सांथ मनाने का फैंसला किया है। इसे भव्यता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस जूम कान्फ्रे सिंग के जरिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल का चयन पूर्व से ही कर लें। जहां बैठक एवं पेयजल के साथ ही मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के लाईव प्रसारण हेतु टीवी, नेटवर्क आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित की जांय। कार्यक्रम मे अतिथियों व लाडली बहनों को आमंत्रित करने के अलावा लोगों को घर-घर सूचना दी जाय। कांफ्रेन्सिंग मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी सहित जिला कार्यक्रम एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
खिलेगी रंगोली, दमकेंगे दीप
कलेक्टर ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष पल होगा। जिसे यादगार बनाने के लिए सभी ग्रामों मे रंगोली, दीपोत्सव, व्यंजन प्रतियोगिताएं, लोक कलाकारों द्वारा भजन संध्या, नृत्य, गीत रामायण आदि की प्रस्तुतियां की जांय। दीपोत्सव कार्यक्रम सामूहिक एवं लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के घर मे भी मनाया जाय। कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिग तथा फोटोग्राफी की जाय। जिले के तीनो जनपदों मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे बेस्ट तीन कार्यक्रमों तथा तीन-तीन वीडियो एवं फोटोग्राफ्स का चयन किया जाएगा। वीडियो बनाने वाले तथा फोटोग्राफर को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जायेगा, इसके लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित की गई है, जिसमे जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, सहायक संचालक महिला बाल विकास दिव्या गुप्ता तथा जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिषन प्रमोद शुक्ला शामिल है।
वार्डो मे आयोजित होंगे कार्यक्रम
लाडली योजनाांतर्गत राशि अंतरण के शुभारंभ अवसर पर जिले के नगरीय क्षेत्रों मे वार्डवार कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने निकायों के सभी वार्डो मे वृहद रूप से कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु सभी जरूरी इंतजाम किये जांय।
पीले चावल दे कर करेंगे आमंत्रण
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि संबंधित ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा स्व सहायता समूह की महिलायें घर-घर पीला चावल देकर लोगों को आमंत्रित करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय लोक कलाकारों, भजन मंडलियों, महिला लोक नृत्य दल द्वारा लोकगीत, भजन, रामायण गायन की प्रस्तुति दी जायेंगी। जिसकी व्यवस्था संबंधित पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक करेंगें। सभी कार्यक्रमों का डाक्यूमेंटेशन किया जाना है तथा इसकी रिपोर्ट गूगल शीट मे भरकर देनी होगी। कार्यक्रम सायं 4.30 बजे से आयोजित होगा। सायं 6 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का लाईव प्रसारण किया जाएगा।
आज बहनो के खाते मे आयेंगे पैसे
Advertisements
Advertisements