आज बंद रहेगा विद्युत प्रवाह

आज बंद रहेगा विद्युत प्रवाह
बांधवभूमि, उमरिया
विद्युत लाईन तथा उपकरण को बदलने तथा मेंटीनेन्स कार्य के चलते आज नगरीय निकाय व तामन्नारा समेत सभी फीडरों मे विद्युत प्रवाह आज बंद रहेगा। विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उमरिया मे जय स्तंभ चौक से काली मंदिर तक 11 केवी लाइन के तार को बदला जाना है। इस कारण नगर पालिका क्षेत्र उमरिया, लोढ़ा, बरबसपुर एवं तमन्नारा फीडर के समस्त गांवों की बिजली आपूर्ति आज 13 अप्रैल 2023 को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। आवश्यकता अनुसार समय घटाया, बढ़ाया जा सकता है।

शिक्षा का अधिकार अंतर्गत आवेदन तथा त्रुटि सुधार कल तक
बांधवभूमि, उमरिया
परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत वंचित कमजोर वर्ग के 3 से 7 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रो को कक्षा नर्सरी, केजी 1, केजी 2, कक्षा 1 मे प्राईवेट शालाओं मे 25 प्रतिशत सीटो पर निशुुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए पोर्टल पर द्वितीय चरण मे ऑनलाईन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्प 14 अप्रैल तक, सत्यापन का कार्य 15 अप्रैल तक आवेदको द्वारा स्कूल की च्वाईस को अपडेट किए जाने हेतु 17 अप्रैल से 19 तक तथा स्कूलो द्वारा प्रवेश 24 अप्रैल से 27 अप्रेल तक दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *