मंदिरों, घरों मे होगी पूजा-अर्चना, सामुदाियक भवन से निकलेगी शोभा यात्रा
बांधवभूमि, उमरिया
भगवान श्री हरि विष्णु के आवेशावतार परशुराम का अवतरण दिवस एवं पावन पर्व अक्षय तृतीया आज जिले भर मे उत्साह और श्रद्धाभावना के सांथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर मंदिरों एवं घरों मे भगवान परशुराम जी की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना, हवन आदि किये जायेंगे। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा प्रात: 9 बजे सगरा मंदिर मे हवन, पूजन किया जायेगा। सायं 4 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन मे भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। सगरा मंदिर मे राधाकृष्ण रासलीला मंचन के उपरांत 7.30 बजे महाआरती और विशाल भण्डारे के सांथ कार्यक्रम संपन्न होगा। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के अध्यक्ष पं. चंद्रकांत दुबे ने नागरिकों से कार्यक्रम मे सपरिवार उपस्थित हो कर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।
इस बार नहीं है विवाह का सुदिन
उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया पर सर्वाथ सिद्धि योग होने के कारण भारी संख्या मे वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, परंतु इस बार ऐसा नहीं है। रायपुर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. चंदन शर्मा के अनुसार वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है कि अक्षय तृतीय पर शादी का मुहूर्त नहीं है। उनके मुताबिक 27 अप्रैल तक गुरू अस्त होने की वजह से विवाह करना शास्त्र सम्मत नहीं है। यही वजह है कि इस वर्ष अक्षय तृतीय पर शादी का मुहूर्त नहीं है। 27 अप्रैल के बाद लगन खुल जायेंगे।
यह है विशेष महत्व
हर वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। यह तिथि अनंत, अक्षय,अक्षुण्ण फलदायक मानी जाती है। इस दिन ही भगवान विष्णु के अंशावतार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था। अक्षय तृतीया पर मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थीं। अक्षय तृतीया पर श्रीहरि विष्णु के अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इस वर्ष अक्षय तृतीय 22 अप्रैल, 2023 को प्रात: 7 बज कर 49 मिनट से 23 अप्रैल, 2023 को प्रात: 7 बजकर 47 मिनट तक है। पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को सुबह 7 बज कर 49 मिनट से दोपहर 12 बज कर 20 मिनट तक बताया गया है।
ईद पर होगी मस्जिदों मे नमाज
जिले भर मे आज ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। कल चांद के दीदार होने के बाद इसका ऐलान किया गया। जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह 9 बजे शहर के ईदगाह मे नमाज अता की जायेगी। जिसके बाद मुबारकबाद का दौर शुरू होगा। इस मौके पर लोग कब्रिस्तान पहुंच कर फातिया भी पढ़ेंगे।
मानपुर मे कल होगा आयोजन
भगवान परशुराम की जयंती पर कल 23 अप्रेल को नगर मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रेणुका नंदन, जमदग्नि पुत्र परशुराम जी का अवतरण दिवस स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड मे धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर विशाल ब्राम्हण समागम भी आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान की पूजा-अर्चना और हवन-भण्डारे के सांथ होगा। अंत मे 3 बजे से परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। समस्त विप्रजनो एवं गणमान्य नागरिकों से सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।