आज जारी होंगे प्रतीक चिन्ह
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम वापसी के बाद साफ होगी मानपुर की तस्वीर
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मानपुर जनपद पंचायत मे विभिन्न पदों हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मे चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की तस्वीर आज 23 दिसंबर को साफ हो जाएगी। अभ्यर्थी 23 दिसंबर को सायं 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगें। इसके बाद रिटर्निग आफीसर द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
जिला वार्डो के 37 नामांकन
जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक 1 मे 14 नाम निर्देशन पत्र भरे गये जिसमें संवीक्षा के बाद एक नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया। वार्ड क्रमांक 2 मे 9, वार्ड क्रमांक 3 मे 6, वार्ड क्रमांक 4 मे 8 कुल चार वार्डो मे 37 नाम निर्देशन पत्र भरे गये जिनमे से एक नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर द्वारा निरस्त कर दिया गया।
जनपद के 24 वार्डो हेतु 160 परचे
मानपुर जनपद पंचायत के 24 वार्डो हेतु कुल 160 नाम निर्देशन पत्र भरे गये, जिनमें से 5 नाम निर्देशन पत्र रिजेक्ट किए गए। वार्ड क्रमांक 1 मे 13, वार्ड क्रमांक 2 मे 2, वार्ड क्रमांक 3 मे 10, वार्ड क्रमांक 4 मे 11, वार्ड क्रमांक 5 मे 7 जिसमें से एक रिजेक्ट कर दिया गया। वार्ड क्रमांक 6 मे 9, वार्ड क्रमांक 7 मे 10, वार्ड क्रमांक 8 मे 5, वार्ड क्रमांक 9 मे 8, वार्ड क्रमांक 10 मे 9, जिसमे से एक फार्म रिजेक्ट किया गया। वार्ड क्रमांक 11 मे 9 जिसमे से एक रिजेक्ट किया गया। वार्ड क्रमांक 12 मे 7, वार्ड क्रमांक 13 मे 9, जिसमे से दो फार्म रिजेक्ट किए गए। वार्ड क्रमांक 14 मे 2, वार्ड क्रमांक 15 मे 6, वार्ड क्रमांक 16 मे 3, वार्ड क्रमांक 17 मे 6, वार्ड क्रमांक 18 मे 5, वार्ड क्रमांक 19 मे 6, वार्ड क्रमांक 20 मे 6, वार्ड क्रमांक 21 मे 10, वार्ड क्रमांक 22 मे 2, वार्ड क्रमांक 23 मे 2 तथा वार्ड क्रमांक 24 मे 3 नाम निर्देशन पत्र भरे गए।