आज छोड़े जायेंगे बारहसिंघा

राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे वनमंत्री के कर कमलो से होगा शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे नए मेहमानों के आने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। रविवार को मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह कान्हा से आ रहे 15  बारहसिंघा को बाड़े में छोड़ेंगे। वन मंत्री शाह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पिंजरों से एक बाघ को भी आजाद करने जा रहे हैं। यह बाघ साढ़े तीन साल का है और फिलहाल पिंजरे में था। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह रविवार सुबह 11 बजे बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे बारहसिंघों को छोड़ेंगे। साथ ही वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा विषय पर अधिकारी, कर्मचारियों के साथ समीक्षा करेंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा और उनकी टीम कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 15 बारहसिंघा लेकर आ रही है। जिन्हे आज 26 मार्च को वन मंत्री बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन मे बने बाड़े मे आजाद करेंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक बार मे15 बारहसिंगा आएंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एनक्लोजर मे तीन बाघों की देख-रेख प्रबंधन कर रहा है। इसमे एक बाघ जिसकी उम्र लगभग साढे तीन साल है, उसे भी आज ही जंगल मे आजाद किया जाएगा।
बनाया सौ हेक्टेयर का बाड़ा
कान्हा से आ रहे बारहसिंघा  के लिये पार्क के मगधी जोन मे 100 हैक्टेयर का विशेष बाड़ा बनवाया गया है। यह भी बताया गया है कि नये मेहमानो को पहले पिंजरे मे रखा जायेगा। कुछ दिन मे बारहसिंघा नए माहौल में घुल-मिल जाएंगे, तब उन्हें जंगल मे छोड़ा जाएगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया कि रिजर्व की टीम बारहसिंघा को लेकर रविवार सुबह पहुंच जाएगी। इसके बाद वनमंत्री उन्हें जंगल मे छोड़ेंगे।
राज्यमंत्री संजीव कुमार 28 मार्च को बांधवगढ़ आयेंगे
राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग के संजीव कुमार गोंड 27 मार्च को बांधवगढ़ नेशनल पार्क आयेंगें। बताया गया है कि मंत्री श्री पटेल रात्रि 11 बजे पहुंचेगें तथा ताला मे रात्रि विश्राम करेंगे। वे 28 मार्च को दोपहर 12 बजे शहडोल, सीधी, सिंगरौली, बैढऩ एवं शक्ति नगर होते हुए वीआईपी गेस्ट हाउस सोनभद्र पहुंचेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *