आज ईवीएम मे कैद होगा पार्षदों का भाग्य

उमरिया नगर पालिका, चंदिया और नौरोजाबद नगर परिषद मे डाले जायेंगे वोट
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की नगर पालिका परिषद उमरिया, चंदिया एवं नौरोजाबाद मे पार्षद पदों का निर्वाचन प्रथम चरण मे किया जाना है। जिसके लिए मतदान आज 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संपन्न होगा। जिला मुख्यालय उमरिया मे रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय से मतदान दलों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी की उपस्थिति मे मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देकर गंतव्य स्थल से रवाना किया। इसी तरह चंदिया नगर परिषद हेतु रिटर्निग आफीसर बृंदेश पाण्डेय की उपस्थिति मे मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। नगर परिषद नौरोजाबाद मे रिटर्निग आफीसर एसडीएम नेहा सोनी एवं सहायक रिटर्निग आफीसर पंकज नयन तिवारी की उपस्थिति मे मतदान दलों को रवाना किया गया। मध्यान्ह 12 बजे तक सभी मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों मे सकुशल पहुंच गए थे।
बनाये गये 77 मतदान केन्द्र
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया, चंदिया एवं नौरोजाबाद मे मतदान 6 जुलाई को संपन्न होगा। मतदान हेतु कुल 77 मतदान केन्द्र बनाएं गए है जिसमें नगर पालिका परिषद उमरिया मे 24 वार्डो के लिए 36 मतदान केंद्र, नगर परिषद चंदिया मे 15 वार्डो के लिए 16 मतदान केंद्र तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे 15 वार्डो के लिए 25 मतदान केंद्र शामिल है। नगर पालिका परिषद उमरिया मे 23080 मतदाता, नगर परिषद चंदिया मे 11732 मतदाता तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे मतदाताओं की संख्या 15640 है।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के लिए मतदान 6 जुलाई को होना है। नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जिले के थाना उमरिया एवं नौरोजाबाद नगरीय क्षेत्रो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रति पाल महोबिया, एसडीओपी रवि शंकर पांडेय, एसडीओपी पाली जितेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली उमरिया निरीक्षक सुंद्रेश सिंह, थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा मय पुलिस बल के शहरीय क्षेत्र मे फ्लैग मार्च किया गया। उक्त फ्लैग मार्च का उद्देश्य अपने-अपने मतदान क्षेत्रों मे सघनता पूर्वक पैदल भ्रमण करना और असामाजिक तत्वों, आपराधिक तत्वों एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना एवं जनता मे कानून व्यवस्था के विश्वास को बनाए रखने का कार्य करना है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे डीएसपी भारती जाट एवं थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी मय स्टाफ के साथ चंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।
नए निर्देशों की दी जानकारी
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा मतदान दलों के रवाना होने के पश्चात जोनल अधिकारियों को आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों तथा मतदान के दौरान उनके कर्तव्यों के संबंध मे ब्रीफिंग की गई। सभी जोनल अधिकारियों के साथ अतिरिक्त मतदान सामग्री तथा अतिरिक्त मतदान अधिकारी भी रवाना हुए। वितरण स्थल मेे मतदान दलों के मार्गदर्शन हेतु मार्गदर्शन कक्ष, परिवहन कक्ष तथा पुलिस व्यवस्था संबंधी कक्ष बनाएं गए थे। सभी मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त करनें के पश्चात ईव्हीएम मशीन जिसके माध्यम से मतदान संपन्न होना है तथा मतदान सामग्री के थैलों का मिलान किया, इसके पश्चात मतदान दल के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर सुरक्षा अधिकारी के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। अंतिम मतदान दल के रवाना होने तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव स्वयं मतदान सामग्री वितरण केंद्र मे स्थित रहे।
निर्भय होकर मतदान करने की अपील की
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 6 जुलाई को नगरीय निकायों क्रमश: नगर पालिका परिषद उमरिया, चंदिया, नौरोजाबाद मे पार्षद पद हेतु ईव्हीएम मशीन से संपन्न होने वाले मतदान मे निर्भय होकर शांतिपूर्वक मतदान करनें की अपील की है। उन्होने बताया कि निर्वाचन हेतु जिले मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य हेतु बाहर से आए पुलिस बल एवं जिला पुलिस बल को विशेष प्रशिक्षण देकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचिता पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों मे विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। साथ ही मोबाईल पुलिस की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *