आजीविका दीदी कैफे का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

द्वितीय डोज का लक्ष्य प्राप्त करने आज चलाया जाएगा महाअभियान
उमरिया। भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत द्वितीय डोज का लक्ष्य प्राप्त करनें हेतु 14 अक्टूबर को महा अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियो से अपील की है कि जिन नागरिकों ने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए अधिकारियो की ड्युटी वैक्सीनेशन बूथवार लगाई जाएगी तथा वैक्सीनेशन के लिए योग्य पाए गये व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस कार्य मे ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं एवं एनआरएलएम के स्टाफ की डयुटी लगाई जाएगी।

आजीविका दीदी कैफे का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
उमरिया। मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला पंचायत प्रांगण मे आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डीपीएम प्रमोद शुक्ला, डीएम कामना त्रिपाठी, तृप्ती गर्ग, माधुरी शुक्ला, महेंद्र भारस्कर, एडीएम अखिलेश सिंह, बीएम नरेंद्र पाण्डेय, शहाना सुल्तानी, एबीएम करकेली नोडल अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी सहित स्व समूह की दीदियां उपस्थित रही। आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा फ ीता काटकर किया गया। आजीविका दीदी कैफे का संचालन राधे-राधे स्व सहायता समूह की12 महिलाओं द्वारा किया जाएगा। डीपीएम प्रमोद शुक्ला ने बताया कि ग्राम संगठन से 80 हजार रूपये लोन लेकर राधे-राधे स्व सहायता समूह बड़ेरी के द्वारा आजीविका दीदी कैफे का संचालन किया जा रहा है।

26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को होगी लिंक कोर्ट मे सुनवाई
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी ने समस्त जन सामान्य, पक्षकारगण, अधिवक्तागणो से कहा है कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पाली मे प्रचलित तहसील नौरोजाबाद के समस्त राजस्व, दांडिक एवं अन्य प्रकरणो मे 26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार को सुनवाई नौरोजााबद मे स्थापित लिंक कोर्ट मे की जाएगी। नौरोजाबाद के समस्त पक्षकारगण, जन सामान्य एवं अधिवक्तागण 26 अक्टूबर के पूर्व नियत पेशी मे पाली तहसील मे उपस्थित होने के पश्चात 26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को तहसील नौरोजाबाद मे उपस्थित होंगें।

राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम आज
उमरिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य स्तरीय लाडली उत्सव कार्यक्रम मिंटो हाल भोपाल से आज 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है। जिसका सीधा प्रसारण उमरिया एनआई सी कक्ष एवं ग्राम पंचायतों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे देखा एवं सुना जाएगा। जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष मे 10 लाडलियां उपस्थित रहेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *